Maharajganj

नौतनवा में तड़के सुबह कपड़े की दुकान और गोदाम में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सोमवार की तड़के सुबह कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से लाखो का कपड़ा जल कर राख हो गया। मामला नौतनवा कस्बे का है। बताया जा रहा है की शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गया है। आग लग जाने से करीब 60 से 70 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा। शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से दो दुकान और गोदाम में रखें लाखों रुपए के कपड़े जलकर खत्म हो गए। दुकान मालिक रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। तड़के सुबह में दुकान में लगी आग को देख कर लोग शोर मचाने लगे। स्थानीय लोगों ने फोन कर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने बड़े ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि करीब 60 से 70 लख रुपए के कपड़े का नुकसान हुआ है। त्याहारों के कारण दुकान ज्यादा माल था जिससे भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची